Dark Light

बीमारियों से निपटने के लिये जरूरी है- बस आपका छोटा सा साथ…। Leave a comment

डियर सर/मैडम, सादर नमस्कार
हम शुद्ध व नेचुरल खाद्य सामाग्रियां फ्री होम डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराते हैं, ये प्रोडक्ट्स स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से बहुत अच्छी है। हम लोगों को अपनी सेवा के बारे में जानकारी देने व कस्टमर नेटवर्क बनाने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे है,इसके लिये जगह-2 स्टाल लगाकर लोगों को जानकारियां दी जा रही है, फोन काल्स व मैसेज किते जाते हैं, लेकिन बहुत सारे लोग फोन काल्स व मैसेज पसंद नहीं आते हैं, कुछ लोग तो काल रिवील ही नहीं करते हैं और जो रिवील भी करते हैं वो बात करने के लिये तैयार नहीं होते ऐसे में लोगों को जागरूक करना कठिन है। इसलिेए इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी दे रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है।

कृषि को रसायन मुक्त करना- खेती में अंधाधुंध रसायनों के प्रयोग से जमीन की उर्वरा शक्ति लगातार कम होती जा रही है, मिट्टी में मौजूद सूक्ष्म जीवाणू नष्ट होते जा रहे हैं, मिट्टी कठोर होती जा रही है, पर्यावरण विकृत होता जा रहा है, रसासनयुक्त उत्पादन से बीमारियां लगातार बढ़ रही है। इन समस्याओं को यदि तत्काल दूर नहीं किया गया तो हमारी आगे आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित नहीं होगी। पिछले 10 वर्षों से हमारी संस्था “एसपीएस ग्रामीण उत्थान समिति” गांव-गांव किसान गोष्ठियों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को जहरमुक्त खेती करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।

नीचे तस्वीरों में देखें

जैविक खेती अभिनव प्रसार कार्यक्रम

चूंकि हमारे देश में भोजन को लेकर जागरूकता का अभाव है, जबकि भोजन जीवन का आधार है यदि हम अशुद्ध भोजन करेंगे तो निश्चित ही बुरा असर पड़ेगा। आज हालत यह है कि खाद, कीटनाशक, खर-पतवार नाशक, प्रिजर्वेटिव, कृत्रिम रंग, कृत्रिम स्वाद के रूप में रोज जहर खा रहे हैं। पिछले 40 वर्षों में कैंसर, शुगर, ब्लडप्रेशर, मोटापा आदि घातक बीमारियां इसी कारण से बढ़ गयी है, जो हर साल अनगिनत लोगों को मार रही है।
किसानों द्वारा पैदा किये ग्रे शुद्ध, अनाज,फल, सब्जियां लोगों तक उपलब्ध कराने के लिये पिछले 2 वर्षों से उपभोक्ताओं का नेटवर्क बनाने का कार्य हमारी फर्म ” अयाना फूड एंड आर्गेनिक्स” कार्य कर रही है।

नीचे तस्वीरों में देखें

गुणवक्ता जांच हेतु वरिष्ठ लोगों को सैंपल दिये ग्रे।

1- माननीय कुलपति महोदय- सीएसए कानपुर उ.प्र.

2- माननीय जय कुमार सिंह “जैकी” (कारागार राज्यमंत्री उ.प्र.सरकार)

3- डाक्टर जीतेंद्र सिंह (कृषि वैज्ञानिक- सीएसए कानपुर उत्तरप्रदेश)

4-डाक्टर वीके सचान-(जैविक खेती विशेषज्ञ,उप-निदेशक-कृषि- शोध, अलीगढ़ उत्तरप्रदेश)

5- माननीय अरुण पाठक (विधान परिषद सदस्य- कानपुर, उन्नाव)

6-माननीय निदेशक महोदय- अटारी कानपुर नगर, उत्तरप्रदेश

7- माननीय डा. धीरेंद्र सिंह- जिला उप-कृषि निदेशक, कानपुर नगर उत्तरप्रदेश

8-माननीय डा. सीपी अवस्थी- जिला उद्यान अधिकारी, कानपुर नगर उत्तरप्रदेश

इन सबका फीड बैक बहुत अच्छा आया और कानपुर के कमी बड़े राजनीतिज्ञों, बड़े अधिकारी गणों ने बहुत सहयोग दिया, अब चूंकि एनजीओ व्यापारिक गतिविधियां नहीं कर सकता, अंत: “अयाना फूड एंड आर्गेनिक्स” का गठन किया गया जो कि खाद्य सामाग्रियां खरीदने का आनलाइन प्लेटफार्म है।अतः: आपसे अपील है कि हमारे प्रोडक्ट अपनाते और अपने उत्तम स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण बचाने के लिये हमारा साथ दें।
हमारे प्रोडक्ट्स खरीदने के लिये गूगल प्ले स्टोर से ” Ayana Food Organic Mobile App” डाउनलोड करें। या फिर नीचें दिये गया नम्बर पर ह्वाट्सएप करें।

7388600191

0 Comments

Leave a Reply

SHOPPING CART

close